शिकायती पत्र हिंदी में ऐसे लिखे(shikayati patra in hindi)
शिकायती पत्र हिंदी में ऐसे लिखे(shikayati patra in hindi)

- गोदान (प्रेमचंद)
- हिंदी साहित्य का इतिहास (आचार्य राम चंद्र शुक्ल )
बर्नपुर , आसनसोल न्यायालय
आसनसोल
विषय – अंधा धुन कटाई रोकने के लिए पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन यह है कि हमारे क्षेत्र में रानिसयर के पास कुछ भागों में जंगल फैला हुआ है ,जहां पर स्थानीय लोगो द्वारा पेड़ो
की अंधा धुन कटाई चल रही है जिस से यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता समाप्त होती जा रहीं है और इस से तो पर्यावरण को भी
खतरा उत्त्पन्न हो गया है।
अतः आपसे अनुरोध है कि इस अंधा धुन कटाई को रोकने के लिए समुचित कदम उठाए जिस
से हमारे वन क्षेत्र और पर्यावरण की रक्षा हो सके।
धन्यवाद
भवदीय ,
राणा सिंह
12/A एन. एस . बी रोड
रानीगंज
7 जुलाई 2020
(6) आपके मुहल्ले में समुचित सफाई ना होने से नगरपालिका को एक शिकायती पत्र हिंदी में लिखे
उत्तर –
सेवा में
अध्यक्ष
आसनसोल नगरपालिका
आसनसोल
विषय – हमारे मोहल्ले में नियमित सफाई ना होने पर शिकायती पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन यह है कि हमारा मोहल्ला चोरंगी पाड़ा की सफाई नियमित नहीं हो पाती है। पिछले एक महीने से सफाई
कर्मचारी नहीं आए है , डस्टबिन में कचरा भर गया है , और नालियों में बह रहा है , जिस से नालियों का पानी रुकने लगा है , इस
से दुर्गंध तो पैदा हो ही रहीं है साथ में मच्छड़ , मक्खी भी अधिक पैदा हो रहें है , जिस से मलेरिया , फलेरिया , हैजा आदि
बिमारियों का पैदा होने का सम्भावना भी बढ़ गई है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन यह कि हमारे इस समस्या पर जितनी जल्दी
यथासंभव हमारी इस समस्या पर ध्यान दिया जाय। हम सभी आपके आभारी रहेंगे।
धन्यबाद
भवदीय
अनुज शर्मा
चोरंगी पाड़ा
आसनसोल
7 जुलाई
(7) ए . टी . म कार्ड खो जाने पर बैंक प्रबंधक को( शिकायती पत्र हिंदी में ऐसे लिखे) पत्र लिखिए।
उत्तर –
सेवा में
प्रबंधक महोदय ,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अंडाल साखा
अंडाल – 708954
विषय – ए . टी . म कार्ड खो जाने पर पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन यह है कि 6 जुलाई मैं बाजार गया हुआ था , वहीं कहीं ए . टी . म को मैने खो दिया परन्तु बहुत खोजने के
उपरांत भी पा ना सका। मेरा खता नंबर 50654387576590206 है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन यह कि इस कार्ड को विना विलंब के बंद कर
दिया जाय जिस से हमारे खाते में जमा राशी सुरक्षित रहे।
आपका आभारी रहूंगा।
सधन्यबाद
भवदीय
अमर नाथ श्रीवास्तव
कॉलेज पाड़ा
पटना
दिनांक – 7 जुलाई
(8) अपने बैंक के प्रबन्धक को एक शिकायती पत्र हिंदी में लिखे लिखिए क्योंकि आपका
चेक बूक खो गया है ।
सेवा में
प्रवंधक महोदय
एच . डी. एफ़. सी
आसनसोल -738542
विषय – चेक बूक खो जाने के बारे में ।
महोदय ,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा वचत खाता आपके बैंक में है जिसका नंबर 5021215487520 है ।
बैंक से प्राप्त चेक बूक कहीं खो गया है ,लाख प्रयास के बाद भी उसे पाने में असमर्थ रहा हूँ । मेरे चेक
संख्या 5022 से 5077 तक का का भुगतान ना करें ।
आपका आभारी रहूँगा ।
आपका भवदीय
श्रीनिवास गुप्ता
हटन रोड 125 ,
आसनसोल ( पश्चिम बंगाल )- 732945
(9) थानाध्यक्ष के पास चोरी का शिकायत करते हुए अपने क्षेत्र में
गस्त बढ़ाने के निवेदन करते हुए शिकायती पत्र हिंदी में लिखिए ।
सेवा में ,
थानाध्यक्ष महोदय ,
बड़ा बाजार , कोलकाता – 700001
विषय – हमारे क्षेत्र में चोरी की घटनाएँ बढ़ जाने पर आवेदन पत्र ।
सविनय निवेदन यह है कि हमारे क्षेत्र और आस पास के क्षेत्रो में चोरी
की घटनाएँ बढ़ गई है , हर दूसरे या तीसरे दिन चोरी की कोई ना कोई
घटना घट जाती है । पिछले सप्ताह मोहन लाल की साइकल चोरी हो गई ।
रामजी के घर पिछले दीवार तोड़ कर चोरी हो गई । चोर चोरी करने में
किसी भी अवसर को जाने नहीं देता ।
अत: आपसे विनम्र निवेदन यह कि इस चोरी को घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए
हमारे क्षेत्र में गस्त की संख्या को बढ़ाने का कष्ट करें ।
हम सब आपके आभारी रहेंगे ।
आपका आज्ञाकारी
राजू मलहार
199 गली वनारस-425182
दिनांक – 12/02/21
(10) राशन के अनियमित वितरण के शिकायत करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी
के पास पत्र लिखिए । (शिकायती पत्र हिंदी में ऐसे लिखे)
सेवा में,
जिला पूर्ति अधिकारी ,
उखड़ा रोड , अंडाल ।
विषय – सरकारी राशन की दुकान में राशन के पूर्ति निमायित नहीं होने पर ।
सविनय निवेदन यह है की सरकारी राशन की दुकान में राशन की अनियमितता
से जन साधारण अत्यधिक परेशान है , दुकान वाला समय से दुकान नहीं खोलता है ।
महीने के प्रथम कुछ दिनों के लिए ही दुकान खुलता है , पूछने पर राशन नहीं आया
या कोई अन्य बहाना बनाता है । दुकान वाला राशन को ब्लैक में निजी दुकानों में बेच
देता है । वहाँ से जन साधारण को महंगे दामो में राशन को खरीदना पड़ता है । जिस से
गरीव और मजबूर जनता परेशान हो रही है ।
अत: आपसे विनम्र निवेदन है कि ऐसे लोगो पर उचित कार्यवाही करें ताकि जन साधारण लोगो
पर उचित समय और उचित दाम पर राशन मिल सके ।
भवदीय
रामा चौधरी
गली – 12/32
राजनगर , दिल्ली
(11) अपने स्थानीय क्षेत्र में पेड़ो के अंधा धुन कटाई को रोकने के लिए जिला अधिकारी
को पत्र लिखिए ।(शिकायती पत्र हिंदी में ऐसे लिखे)
सेवा में ,
जिलाधिकारी महोदय ,
चन्दन नगर , पश्चिमी पाड़ा -256154
गोंडा
महोदय ,
सविनय निवेदन यह है कि हमारे क्षेत्र चन्दन नगर में पेड़ो की अंधा धुन कटाई
हो रही है । लोग चोरी छिपे आ कर पेड़ो की कटाई करते है । जिस से हमारे
क्षेत्र के प्राकृतिक सुंदरता को काफी नुकसान हो रहा है । साथ ही साथ में
पेड़ की कटाई होने से पर्यावरण का भी अच्छा – खासा नुकसान हो रहा है ।
पर्यावरण में प्रदूषण की समस्या भी गहराने लगी है ।
अत: आपसे विनम्र निवेदन यह है कि इस समस्या पर विशेष ध्यान दे और
उचित कार्यवाही करें ।हम सभी चन्दन नगर वासी आपके आभारी रहेंगे ।
आपका भवदीय
शंकर ठाकुर
चन्दन नगर
पश्चिम पाड़ा , गोंडा
TO KNOW MORE
_________________________________________________________________________________