वचन किसे कहते है 200+वचन बदलने बाले शब्द और भेद ।

वचन किसे कहते है 200+वचन बदलने बाले शब्द और भेद ।

प्रश्न – वचन किसे कहते है 200+वचन बदलने बाले शब्द और भेद ।

उत्तर – शब्द के जिस रूप से सजीव या निर्जीव के एक या अनेक रूप का बोध होता है , उसे वचन

ब कहते है । जैसे – लड़का , लड़के , लड़की , लड़कियां , घोडा , घोड़े , केला , केले  आदि ।

लड़का खेल रहा है । लड़के खेल रहें है । बच्चा खेल रहा है । बच्चे खेल रहे है ।

उपर्युक्त वाक्य  में लड़का, बच्चा  है जो की किसी एक का बोध करा रहा है एवं लड़के ,

बच्चे एक से अधिक का बोध करा रहा है ।

यदि कोई वस्तु , पदार्थ , सजीव या निर्जीव के  किसी एक का बोध हो उसे एक वचन कहते 

है । यदि एक से अधिक का बोध होता है तो उसे वहुवचन कहते है । 

इस प्रकार हम कह सकते है कि वचन दो प्रकार के होते है , (1) एक वचन (2) बहुवचन 

एक वचन – जब  कोई शब्द किसी वस्तु , पदार्थ , व्यक्ति आदि का एक होने का पता चलता हो उसे 

एक वचन कहते है । जैसे – लड़का , किताब , पेड़ , फूल , गाय आदि ।

बहुवचन – जब कोई शब्द किसी वस्तु , पदार्थ , व्यक्ति आदि का एक से अधिक का होने का पता चलता हो 

बहुवचन कहलाता है । जैसे – लड़के , किताबे , गायें आदि । 

  • कुछ संज्ञा शब्द  गिना जा सकता है , जिसे गिना जा सके उसका बहुवचन रूप होता है ।जैसे – लड़का , शेरआदि ।
  • कुछ संज्ञा शब्द को गिना नहीं जा सकता वो हमेशा एक वचन ही होता है । जैसे – पानी , दूध , तेल , चीनी आदि ।
वचन किसे कहते है 200+वचन बदलने बाले शब्द और भेद ।
वचन किसे कहते है 200+वचन बदलने बाले शब्द और भेद ।

TO KNOW ABOUT  विशेषण CLICK HERE

वचन किसे कहते है 200+वचन बदलने बाले शब्द

 

कुछ शब्द ऐसे होते है जो हमेशा बहुबचन में होते है ।

कुछ संज्ञा शब्द का प्रयोग हमेशा ही बहूवचन के रूप में होता है । जैसे –  आँसू , हस्ताक्षर , प्राण , समाचार , दर्शन , होश , बाल होठ , लोग ।

किसी- किसी स्थान पर एकबचन का उपयोग बहुवचन के रूप में होता है । 

उदाहरण – शिक्षक ने  हस्तक्षर नहीं किए ।  उसके  तो प्राण पखेरू उड़ गए ।  उसके आँसू  निकल गए । मेरी किस्मत है , की आपके दर्शन हुए । आदि ।

 किसी-किसी  स्थान पर जन , गण , वर्ग , वृंद , या  लोग आदि शब्द जोड़ कर बहुवचन बनया जाता है । 

जैसे – गुरुजन , शिक्षक वर्ग , डॉक्टर लोग  आदि ।

कभी – कभी अधिकार , बड़प्पन  या अभिमान दिखाने के लिए बहुवचन का प्रयोग किया जाता है । 

उदाहरण – हमने कहा न कि वहाँ मत जाना ।  , हमें वो कलम चाहिए ।

भाव वाचक  संज्ञाएँ सदेव एक वचन के रूप में इसका प्रयोग होता है ।

उदाहरण – क्रोध स्वत: नहीं होता है ।

आमों में मिठास है ।

द्रव्य वाचक संज्ञा सदेव एक वचन के रूप में प्रयोग किया जाता है । 

जैसे –  लोहा , सोना , तांबा  आदि ।

लोहा बहुत कडा धातु होता है । , सोना बहुत महंगा होता है । आदि ।

कुछ शब्द हमेशा ही एक वचन होते है ।

जैसे- आकाश , सत्य , प्रेम , क्रोध , जनता आदि ।

मुख्यत: दो प्रकार से वचन की पहचान की जा सकती है ।

(1) संज्ञा/सर्वनाम / विशेषण / शब्दो के द्वारा वचन की पहचान की जा सकती है ।

(2) क्रिया  के रूप द्वारा वचन की पहचान की जा सकती है ।

(1) संज्ञा/सर्वनाम / विशेषण / शब्दो के द्वारा वचन की पहचान की जा सकती है । 

(i) में  खेल रहा था । (एक वचन )                                    हम लोग बहुत खेल रहें थे । (बहुवचन )

(ii) मेरी गाय घास खा रही थी । (एक वचन )                    मेरी गायें चर रही थी ।         (बहुवचन )

(iii)शिक्षक ने हमे पढ़ाया था ।(एक वचन )                       शिक्षको ने हमें पढ़ाया ।      (बहुवचन )

(2)  क्रिया  के रूप द्वारा वचन की पहचान की जा सकती है ।

(i) में पढ़ रहा हूँ । (एकवचन )                               हम पढ़ रहें है । (बहुवचन )

(ii) पक्षी उड़ रही है । (एकवचन )                          पक्षियाँ उड़ रहीं है । (बहुवचन)

(iii) शिक्षक पढ़ा रहा है ।  (एकवचन )                 शिक्षक पढ़ा रहें है ।  (बहुवचन)                  

वचन परिवर्तन के कुछ नियम इस  प्रकार है -:

वचन किसे कहते है 200+वचन बदलने बाले शब्द

आक्रांत शब्दों को इकरान्त में बदलकर वचन  बदलना ।

अकारांत शब्दों के अंत में अ के अंत एँ कर देते है । 

एकवचन बहुवचन
बात बातें
झील झीलें
तलबार तलबारें
पुस्तक पुस्तके
डाल डालें
दाल दालें
कलम कलमें
आँख आँखें
भैंस भैंसे
शाम शामें
बतख बतख़ें
खबर खबरें
राह राहें
मिल मिलें
रात रातें
चीज चीजें
बाँह बांहे
चप्पल चप्पलें
बहन बहने
भेड़ भेड़ें
खबर खबरें
गाय गायें
मशीन मशिने
फसल फसले
राह राहें
सड़क सड़के
छत छतें
दुकान दुकानें
कमीज कमीजें

वचन किसे कहते है 200+वचन बदलने बाले शब्द

शब्दों के अंत में इ और ई को  इयाँ करके भी  एक वचन से बहुवचन में बदला जा सकता है ।

एकवचन बहुवचन
लड़की लड़कियां
मछली मछलियाँ
नारी नारियाँ
रोटी रोटियाँ
नीति नीतियाँ
राशि राशियाँ
तिथि तिथियाँ
गति गतियाँ
गाड़ी गाडियाँ
मिठाई मिठाइयाँ
खिड़की खिड़कियाँ
लड़की लड़कियां
जाति जातियाँ
कहानी कहानियाँ
शक्ति शक्तियाँ
टोपी टोपियाँ
रीति रीतियाँ
चढ़ाई चढ़ाईयां
धोती धोतियाँ
चारपाई चारपाइयाँ
दवाई दवाइयाँ
स्त्री स्त्रियाँ
शहनाई शहनाइयाँ
भाभी भाभियाँ
नदी नदियां
कुर्सी कुर्सियाँ
बकरी बकरियाँ
विधि विधियाँ
साड़ी साड़ियाँ

वचन किसे कहते है 200+वचन बदलने बाले शब्द

शब्द के अंत में  “या” आने पर (ँ) लगा कर  एकवचन  से बहुवचन में बदला जा सकता है ।              

एकवचन बहुवचन
गायिका गायिकाएँ
समस्या समस्याएँ
माता माताएँ
सेना सेनाएँ
दिशा दिशाएँ
सीमा सीमाएँ
रेखा रेखाएँ
इच्छा इच्छाएँ
भावना भावनाएँ
बाधा बाधाएँ
छात्रा छात्राएँ
अभिलाषा अभिलाषाएँ
महिला महिलाएँ
आशा आशाएँ
जटा जटाएँ
माला मालाएँ
मात्रा मात्राएँ
नायिका नायिकाएँ
कविता कविताएँ
यात्रा यात्राएँ
शाखा शाखाएँ
बालिका बालिकाएँ
कामना कामनाएँ
कल्पना कल्पनाएँ
सूचना सूचनाएँ
घटना घटनाएँ
सेना सेनाएँ
कन्या कन्याएँ
दिशा दिशाएँ

वचन किसे कहते है 200+वचन बदलने बाले शब्द

शब्द के अंत “ओ” लगा कर एकवचन से बहुवचन बदला जा सकता है ।

एकवचन बहुवचन
नजर नजरों
लड़का लड़कों
छात्र छत्रों
सपना सपनों
गधा गधों
मौका मौकों
गाय गायों
पंखा पंखो
कमल कमलों

 

आँख आंखो
सेब सेबों
जूता जूतों
जीना जीनों
फल फलों
किताब किताबों
मनुष्य मनुष्ययों
मकान मकानों
राह राहों
रास्ता रास्तों
मर्द मर्दों
मानव मानवों
भैंस भैंसों
नाव नावों
सड़क सड़कों
प्याला प्यालों
बादल बादलों
फूल फूलों
चोर चोरों
कमरा कमरों

वचन किसे कहते है 200+वचन बदलने बाले शब्द

शब्दों के अंत में  “यों ” लगाकर भी एकवचन से बहुवचन में बदला जा सकता है । 

एकवचन बहुवचन
लड़की लड़कियों
सिपाही सिपाहियों
नदी नदियों
गली गलियों
साड़ी साड़ियों
गाड़ी गाड़ियों

वचन किसे कहते है 200+वचन बदलने बाले शब्द

कुछ संज्ञा शब्दो के दो- दो बहुवचन रूप बनाए जाते है ।इसमें कारक चिन्ह(परसर्ग) का प्रयोग होता है ।

एकवचन बहुवचन (1) बहुवचन (2)
नदी नदियां नदियों
बहन बहनें बहनों
आँख आँखें आँखों
पंखा पंखे पंखों
झील झीलें झीलों
घोडा घोड़े घोड़ों
कथा कथाएँ कथाओं

वचन किसे कहते है 200+वचन बदलने बाले शब्द

कारक चिन्ह |(परसर्ग ) के आधार पर वचन बदलता है । 

एकवचन                       बहुवचन (बिना परसर्ग के )                   बहुवचन (परसर्ग के साथ ) 

चोर ने चोरी की ।                    चोर चोरी करते है ।                                                चोरो ने चोरी की ।

विद्यार्थी पुस्तक पढ़ता है ।         विद्यार्थी पुस्तकें पढ़तें है ।                                       विद्यार्थियों ने पुस्तकें पढ़ीं ।

बच्चा दूध पिता है   ।                 बच्चे दूध पीते है ।                                                   बच्चों ने दूध पिया ।

लड़की पढ़ती है ।                      लड़कियां पढ़ती है ।                                              लड़कियों ने पढ़ी ।

 

  • जनता एक ऐसा शब्द है जो हमेशा एकवचन ही रहता है । 

प्रश्न – आदरार्थ  बहुवचन किसे कहते है ?

उत्तर – कई बार एक व्यक्ति के लिए भी बहुवचन का प्रयोग किया जाता , उसे आदरार्थ बहुवचन कहते है ।

 

TO KNOW MOLRE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *